Thursday, January 23, 2025
Patna

शराब के नशे में धुत्त 9 कांवरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

 बांका | चांदन।शराब कारोबारियों और शराबियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार की रात चांदन पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कुल 11 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। कच्ची कांवरिया पथ के पटनियां धर्मशाला के समीप अस्थायी थाना दुम्मा के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दो शराबी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चांदन देवघर मुख्य सड़क मार्ग के गोड़ियारी मोड़ के समीप अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शराब के नशे में धुत्त 9 कांवरियों को ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि होने पर गिरफ्तार कर लिया।

 

गिरफ्तार शराबी की पहचान नवादा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी हरेन्द्र पासवान पिता रामवरन पासवान, अजय पासवान पिता उचित पासवान, सरोज पासवान, पिता स्व. सीताराम पासवान, लालबाबू कुमार पिता स्व. बिरजू पासवान, राहुल कुमार पिता कारू पासवान, अकलू पासवान पिता नकटू पासवान एवं आकाश कुमार पिता मिथिलेश पासवान, कुणाल पासवान पिता गोरु पासवान व जितेन्द्र कुमार पिता महेन्द्र पासवान तथा पटनिया धर्मशाला के समीप गिरफ्तार शराबी की पहचान देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया निवासी उमेश यादव पिता शालीग्राम यादव व बीसनपुरा गांव निवासी मनीष यादव पितारामचंद्र यादव के रूप मे हुईं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गिरफ्तार सभी शराबी को बांका न्यायालय भेज दिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!