Sunday, January 12, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaPatna

यात्रीगण ध्यान दें:अगस्त में पूर्व मध्य रेल को Vande Bharat की एक और रैक मिलेगी,पटना-हावड़ा के बीच चलेगी ट्रेन

यात्रीगण ध्यान दें:मेक इन इंडिया सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की एक और रैक पूर्व मध्य रेल को अगस्त में मिलेगी। इसे पटना से हावड़ा के बीच चलाया जाएगा। पटना-हावड़ा रूट पर वंदे भारत के परिचालन को लेकर सर्वे कर रेल मंत्रालय को फाइनल रिपोर्ट भेजी गई है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय में इस मुद्दे पर हुई बैठक में पूर्व मध्य रेल के पटना-हावड़ा रूट पर वंदे भारत के परिचालन को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है।

 

 

रेलवे के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि करीब-करीब यह फाइनल हो चुका है कि अगस्त में यह रैक पूर्व मध्य रेल को मिल जाएगी। इसकी टाइमिंग पर विचार चल रहा है। इसके साथ ही वाराणसी से हावड़ा के बीच भी अगस्त से ही गया के रास्ते वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पटना-रांची वंदे भारत की शुरुआत से पहले भी 16 कोच वाली एक रैक पटना आई थी।

 

ब्लू की जगह केसरिया रंग वाली वंदे भारत की अपडेटेड रैक

 

जानकारी मिली है कि ब्लू की जगह केसरिया रंग वाली वंदे भारत की अपडेटेड रैक यहां आएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों आईसीएफ चेन्नई के निरीक्षण के दौरान कहा था कि नया रंग तिरंगे से प्रेरित है। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में सुविधा के हिसाब से 25 छोटे-छोटे बदलाव भी किए गए हैं। ये बदलाव यात्रियों और एक्सपर्ट्स के सुझाव के बाद किए गए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!