Friday, December 27, 2024
Patna

सीतामढ़ी;गैर संचारी रोग में उत्कृष्ट कार्य के लिए पदाधिकारी व कर्मी सम्मानित,आशा दीदी और स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य को सराहा

सीतामढ़ी। राज्य स्तर पर उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा सम्मानित किए जाने के पश्चात जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीना ने परिचर्चा भवन में एसीएमओ सह गैर संचारी रोग के नोडल डॉ सुनील कुमार सिन्हा सहित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ सिन्हा ने बताया कि गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग में बेहतर प्रदर्शन सिविल सर्जन डॉ एस सी लाल के नेतृत्व में ही कर पाया। इसके लिए जिलाधिकारी ने उन्हें भी पुरस्कृत किया। डॉ लाल के नेतृत्व के बिना स्क्रीनिंग का लक्ष्य पाना असंभव था।

 

आशा दीदीयों को मिला पुरस्कार में कुकर:

डॉ सिन्हा ने बताया कि गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग में आशा दीदियों का योगदान बहुत ही उत्साहवर्धक रहा। उन्होंने विषम परिस्थितियों तथा कार्य की अधिकता के बावजूद गैर संचारी रोग की तरफ ध्यान दिया। यह उनके कर्तव्यनिष्ठा और गंभीरता को दर्शाता है। इसके उपलक्ष्य में राज्य स्तर पर पुरस्कार पाने वाली आशा वनीता कुमारी, रेणु कुमारी, को प्रशस्ति पत्र के साथ कुकर पुरस्कार के रूप में दिया गया। पुरस्कृत कर्मियों में डीपीएम, डीसीएम, केयर डीटीएल मानस सिंह, प्रणव कुमार, अनुपमा सिंह, आइना कुमारी, डॉ कैलाश चौबे सहित अन्य लोग भी थे जिनका सहयोग स्क्रीनिंग में हर पल मिला। मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी, सीएस डॉ एससी लाल, डॉ रविन्द्र कुमार यादव, डॉ अनंत कुमार झा, डॉ मुकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!