Thursday, January 23, 2025
PatnaSamastipur

तेजस्वी के सामने नीतीश ने बताया क्यों रद्द किया आलोक मेहता द्वारा किया गया 500 तबादला,बोले- कई तरह की बाते सामने आने पर किया

सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सामने राजस्व विभाग में तबादलों के निरस्त करने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि तबादले को लेकर अनेक तरफ से बातें आई हैं, इसलिए निरस्त कर दिया गया। तबादलों के लिए गाइडलाइन दी गई थीं।

राजस्व मंत्री आलोक मेहता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 30 जून 2023 को देर शाम 510 कर्मियों के तबादले का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन में छह महीने पहले तैनात किए गए अफसरों का भी तबादला कर दिया गया था। शिकायत के बाद सीएम ने यह कदम उठाया था।

बुधवार को डिप्टी सीएम और मुख्यमंत्री पटना के कारगिल दिवस चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। जहां उन्होंने ये बयान दिया। इस दौरान राज्यपाल भी मौजूद थे।सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सामने राजस्व विभाग में तबादलों के निरस्त करने की वजह बताई।

विधायकों ने की थी शिकायत, जांच के बाद रद्द

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तबादला रद्द करने के लिए यूं ही कदम नहीं उठाया था। कई विधायकों ने नीतीश कुमार से सीओ और अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की शिकायत की थी। इसके बाद सीएम ने जुलाई के पहले सप्ताह में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए ट्रांसफर पोस्टिंग की फाइल अपने पास मंगवा ली थी। मामले की जांच कराई गई, जिसमें पूरा मामला सामने आ गया। इसके बाद सीएम ने तबादलों को रद्द कर दिया।

पहले स्वास्थ्य विभाग में 500 तबादले रद्द किए थे

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग में भी 500 तबादलों को रद्द कर दिया गया था। जून में एनएम,एएनएम और फार्मासिस्ट का तबादला किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने शाम को ट्रांसफर नोटिफिकेशन निकाला और अगले दिन सुबह ऑफिस खुलते ही इसे स्थगित कर दिया गया।

तबादला स्वास्थ्य निदेशक प्रमुख राकेश चन्द्र सहाय वर्मा ने की और विभागीय अपर मुख्य सचिव के ओएसडी सतीश रंजन सिन्हा ने इसे रद्द कर दिया। तबादला रद्द करने के पीछे यह दलील दी गई कि ट्रांसफर नियम के मुताबिक नहीं किया गया।विभागीय ओएसडी शिशिर कुमार मिश्रा ने अनुमोदन किया था और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के ओएसडी ने इसे स्थगित किया था।

मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर तेजस्वी की ओर इशारा किया

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ जगह खाली कैबिनेट विस्तार तो होगा, लेकिन वो समय पर होगा। तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है जब भी होगा तेजस्वी आपको बता देंगे।इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि बिना बताए थोड़े ही कुछ होगा, समय आने पर सब होगा। कांग्रेस की मांग पर कहा कि बात करके सब कर दिया जाएगा। बिहार में कोई समस्या ही नहीं है।

प्रधानमंत्री पर भी नीतीश ने साधा निशाना

वहीं पीएम मोदी के बयान 2024 में एनडीए ही आएगी, इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि इतने लोग हमारे साथ जो आएं हैं, वो घबराहट में हैं, जिनको जो मन में है, वो बोलें। किसी की बोलने पर कोई पाबंदी नहीं है।पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कभी एक बार भी राष्ट्रपति महात्मा गांधी पर नहीं बोलते हैं। ये लोग देश के इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम लोग सजग हैं, ये कभी नहीं होगा।

बिहार में हमने बहुत काम किया, लेकिन बीजेपी वाले कहते हैं, कि सब केंद्र ने किया। बिहार की अनदेखी हो रही है, केंद्र से कुछ नहीं मिल रहा है। हम लोग सबके लिए काम करते हैं।NDA बनाम I.N.D.I.A कितनी चुनौती है, पर नीतीश कुमार ने कहा कि कहीं कोई चुनौती नहीं है। nda तो अटल जी के टाइम का है, ये लोग तो सब कुछ बदल रहे हैं।

ये देश का इतिहास बदलना चाहते हैं

साथ ही उन्होंने भाजपा के दिए गए बयान विपक्षी दलों में सब घोटालेबाज को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा ये लोग देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं इसलिए हम अलग हो गए हैं। ये लोग तो महात्मा गांधी को भी याद नहीं करते।मीडिया का सहयोग लेकर जो कर रहे हैं इतिहास नहीं बदलने दिया जाएगा, क्योंकि विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं। इस वजह से इन्हें घबराहट हो रही है। इंडिया नाम देश के इतिहास को बदलने के लिए नाम रखा गया है। ये लोग इतिहास बदलना चाहते हैं।

लालू से मिलने पहुंचे नीतीश

कारगिल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राबड़ी आवास पहुंचे। जानकारी है कि वहां नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी मुलाकात की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!