Thursday, January 9, 2025
Samastipur

रेलवे ट्रैक के किनारे फेंके कार्टन में बंद मिला नवजात ,हुई मौत

इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना दरभंगा शहर के लक्ष्मीसागर मुहल्ले में गुरुवार की अहले सुबह को देखने को मिली है। जहां रेलवे ट्रैक के बगल में झाड़ियों के बीच नवजात का शव मिला। रेलवे ट्रैक पास मिले नवजात के शव पर कपड़ा तक नहीं था। जिस किसी ने भी इस मंजर को देखा वह हतप्रभ रह गया। इसी दौरान लोगो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की अहले सुबह दोनार गुमटी की ओर से तीन महिला एक कार्टन लेकर रेलवे ट्रैक के किनारे से जा रही थी। और कुछ दूरी के बाद कार्टन को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक कर चली गई। जिसके कुछ देर के बाद उधर से गुजर रहे लोगो ने देखा कि कार्टन के अंदर एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!