Monday, February 24, 2025
Patna

शिक्षा विभाग का नया फरमान,क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर नहीं पढ़ाएंगे शिक्षक,तरह-तरह हो रही चर्चाएं

बिहार सरकार अपने कारनामे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है. शिक्षा विभाग (Education Department) ने नया आदेश निकला है. इस नए आदेश के अनुसार अब सरकारी विद्यालयों के क्लासरूम में नहीं लगेगी. शिक्षक अब क्लास में खड़े होकर पढ़ाएंगे. आदेशपत्र के अनुसार सभी क्लासरूम से कुर्सी हटाने का आदेश दिया गया है. दरअसल, बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है. वहीं, इस आदेश को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है ये आदेश

दरअसल, बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर सभी स्कूलों का औचक निरक्षण किया, जिसमें पाया गया कि अधिकांश स्कूलों में शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हुए नहीं बल्कि क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर  मोबाइल चलाते पाए गए. इसके बाद चेरिया बरियारपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने  पत्र के जरिये सभी स्कूलों के हेडमास्टर को आदेश दिया है कि तत्काल शिक्षकों के लिए क्लासरूम में लगे कुर्सी को हटाया जाए. ऐसा नहीं होने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

केके पाठक ने जारी था पत्र

बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. स्कूलों में निरीक्षण की जिम्मेदारी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों को दी गई है. स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करने के लिए कहा गया है. गायब मिले तो सस्पेंड किए जाएंगे और इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी. इसके अलावा पत्र में भड़काने वाले शिक्षकों को लेकर भी आदेश जारी किया गया है. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!