Sunday, November 24, 2024
Patna

स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिजली विपत्र वसूली,लोगो मे आक्रोश

बांका ।शंभूगंज| स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं को आ रहे अनाप-शनाप बिजली विपत्र व किसानों के खेतों तक बिजली नहीं पहुंचाने और उसके नाम पर उगाही करने एवं बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द होगा जनआंदोलन।‌ रविवार को भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी डॉ. मृणाल शेखर ने शंभूगंज,अमरपुर समेत पूरे बांका जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों की शिकायत के आधार पर कहा कि बिजली विभाग के खिलाफ आज बांका समेत पूरे बिहार में आक्रोश का वातावरण है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर आज उपभोक्ताओं से गलत बिजली बिल वसूला जा रहा है। प्रीपेड रुपया जमा करने पर उनका रिचार्ज जल्द खत्म हो जा रहा है। पहले मीटर चार्ज फिक्स्ड था 40 रुपये, अब एक केवीए पर 80 रुपये प्रति केवी वसूल हो रहा है। ये लूट नहीं तो क्या है। डॉ. मृणाल ने कहा कि उपभोक्ताओं का गुस्सा उबाल पर है और ये कभी भी फूट सकता है। डॉ. मृणाल शेखर ने कहा कि जब कोई किसान अपने खेतों पर सिंचाई का कनेक्शन के लिये जाते हैं तो कहा जाता है कि अभी ऑनलाइन नहीं हो रहा, ऊपर से रोक है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!