Wednesday, January 8, 2025
Patna

नीतीश, लालू, राहुल गांधी और खड़गे की जाति का जिक्र,सड़कों पर लगा ‘INDIA’ का पोस्टर

Mention of the :2024 में बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियों ने मिलकर जो गठबंधन बनाया है उसका नाम INDIA रखा है। पटना की सड़कों पर पोस्टर के सहारे इस गठबंध का स्वागत किया जा रहा है। इनकम टैक्स गोलंबर पर पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में महंगाई और बेरोजगारी से जंग जीतने की बात कही गई है।

इस पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अगड़ा, मलिका अर्जुन खड़गे को दलित, सीएम नीतीश कुमार को पिछड़ा,अति पिछड़ा और महादलित, राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव को पिछड़ा लिखकर दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है की आओ हम मिलकर देश में गरीबों का राज लाए। पोस्टर के जरिए ए टू जेड समीकरण को बताने की कोशिश भी की गई है।

 

बता दें कि बेंगलुरु में विपक्षी एकता की दूसरी बैठक में एनडीए के सामने इंडिया गठबंधन को लाया गया है। विपक्षी एकता को INDIA नाम दिया गया। मंगलवार को बैठक में INDIA नाम पर मुहर लगी है।

 

 

बेंगलुरु की विपक्षी एकता की बैठक में 24 पार्टियां शामिल हुईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह साझा प्रेस वार्ता से अलग रहे। इसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया। कहा जाने लगा कि बिहार की महागठबंधन विपक्षी एकता से नाराज हो गई है। हालांकि, ललन सिंह ने बुधवार को इसका खंडन किया।

 

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!