Monday, January 6, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में शख्स की गला रेतकर हत्या:घर के बाहर सोने के दौरान दिया वारदात को अंजाम

समस्तीपुर के हसनपुर थाना इलाके के फुलारा पंचायत के खलास टोल गांव के वार्ड संख्या 14 में चाकू से वार कर शख्स की हत्या कर दी गई है। फूल्हारा पंचायत के खलास टोला गांव के रहने वाले शंभू अपने दरवाजा पर सो रहे थे, सोमवार की अहले सुबह करीब 3 बजे उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी घर से बाहर निकली तो शंभू खून से लथपथ मिले। इसके बाद पत्नी ने शोर कर घर वालों को बुलाया।

इसके बाद सभी सदस्य बाहर आए और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घायल को आनन-फानन में हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया । परिजन शंभू को इलाज के लिए बेगूसराय ले जा रहे थे। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम।
शंभू बाहर मजदूरी कर पूरे परिवार का पालन पोषण किया करता था। घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है,इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजने की तैयारी में जुट गई है।सनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!