Sunday, October 13, 2024
Samastipur

Samastipur मंडल में चलाया गया महाचेकिंग अभियान, 2300 बेटिकट यात्री पकड़ाए;वसूला गया 18 लाख..

 

Samastipur मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर शुक्रवार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मंडल के कपरपुरा- वाल्मीकिनगर, समस्तीपुर- दरभंगा, दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल, दरभंगा-जयनगर, बदलाघाट-सहरसा- सुपौल, दौरम मधेपुरा- बनमंखी आदि रेलखंडों पर टिकट चेकिंग की गई। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षकों के साथ काफी संख्या में टिकट जांच कर्मियों को लगाया गया था। स्टेशन परिसर और गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे 2,310 लोगों को पकड़ा गया।

इससे कुल 14,88,500/-( चौदह लाख अठासी हजार पांच सौ) रुपए बतौर जुर्माना राशि वसूल की गई। इस अभियान के फलस्वरूप इन रेलखंड के टिकट बिक्री में तेजी हुई और काउंटर पर भीड़ बढ़ गई है। मंडल में इस प्रकार के टिकट चेकिंग अभियान आगे भी लगातार चलाये जाते रहेंगे|

रेलवे प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि मंडल के विभिन्न खंडों पर इन दिनों वे टिकट यात्रा कर रहे लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। ट्रेनों में भीड़ तो देखी जा रही है लेकिन टिकट काउंटर पर भीड़ नहीं है। इसके बाद नए डीआरएम विनय श्रीवास्तव के आदेश पर इस मामले में सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद के नेतृत्व में अभियान चलाया गया

Kunal Gupta
error: Content is protected !!