राष्ट्रपति अवार्ड लेकर लखीसराय लौटे डीएम का किया गया स्वागत सह सम्मान समारोह।
लखीसराय । समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में गुरुवार को भूमि अभिलेख डिजिटलाइजेशन प्लेटिनम अवार्ड लेकर दिल्ली से लखीसराय पहुंचने पर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार,अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर एवं डीसीएलआर सीतू शर्मा का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम के तहत लखीसराय जिले में भूमि अभिलेख का डिजिटलीकरण के कार्यक्रम का शत प्रतिशत निष्पादन होने पर बीते मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार को प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया था । इस अवसर पर लखीसराय के जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता एवं डीसीएलआर भी उपस्थित थे। सम्मान प्राप्त होने के उपरांत जिलाधिकारी , अपर समाहर्ता , एवं डीसीएलआर के लखीसराय आगमन पर जिले के मंत्रणा कक्ष में तीनों अधिकारियों का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। मौके पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी का स्वागत स्वागत गान के साथ किया गया। तत्पश्चात डीडीसी सुधीर कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर जिलाधिकारी का सम्मान किया गया। इसके बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा अपर समाहर्ता का सम्मान किया गया । स्वागत समारोह के दौरान जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि यह सम्मान जिले के लिए अलौकिक एवं अदभुत हैं । इससे हम सभी को बेहतर कार्य करने हेतु हमेशा प्रेरित करता रहेगा । उन्होंने मौजूद सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कार्य को और भी बेहतर तरीके से करना होगा। ताकि हमारा रैंक राज्य स्तर पर एक 1-5 स्तर पर हमेशा बना रहे। स्वागत समारोह के दौरान जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल, योगेंद्र मंडल,एसडीसी प्रेमलता कुमारी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।