Thursday, January 9, 2025
Lakhisarai

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का जिला स्तरीय कन्वेंशन संपन्न।

लखीसराय । ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का जिला स्तरीय कन्वेंशन वरिष्ठ अधिवक्ता रवि विलोचन वर्मा की देखरेख में जिला मुख्यालय में संपन्न हुआ। कन्वेंशन के माध्यम से 17 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें रजनीश कुमार जिला संयोजक एवं बादल गुप्ता, हिमालय कुमार, राजकिशोर रुपेश तथा अनुष्का कुमारी को जिला सहसंयोजक चुना गया। पर्यवेक्षक सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार ने बताया 22 जुलाई से 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर में होने वाले संगठन के राज्य सम्मेलन में लखीसराय जिले से 12 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह सब एक मजबूत जिला कमेटी बनकर जिले के अंदर कायम होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के मुद्दे पर लड़ाई तेज करेगा। संगठन के पूर्व राज्य सचिव सह अधिवक्ता मदन मोहन मुरारी ने कहा यह सब देश की आजादी को लड़ने वाला एकमात्र इकलौता छात्र संगठन है। देश के अंदर समान शिक्षा प्रणाली को लागू करवाने को संकल्पित है। वहीं छात्र नेता रजनीश कुमार ने कहा कि केएसएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई अविलंब शुरू कराने एवं लखीसराय में महिला महाविद्यालय खोलने एवं चानन एवं हलसी प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने समेत अन्य शैक्षणिक मुद्दों को लेकर लड़ाई तेज की जाएगी। इस मौके दिलीप कुमार ,अनुष्का कुमारी ,साक्षी कुमारी ,रूपेश कुमार, हिमालय कुमार ,अभिषेक कुमार ,कृष्णा कुमार पाल, अमरजीत कुमार ,राज किशोर कुमार ,नवीन भारती ,मनीष कुमार, दीपक राज एवं हर्ष राज समिति अनेकों छात्र उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!