Friday, January 10, 2025
Lakhisarai

महामहिम राष्ट्रपति ने किया डीएम सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानित

लखीसराय।महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से जिले में भूमि सर्वेक्षण डिजिटलाइजेशन एवं लैंड रिकॉर्ड का बेहतर तरीके से संरक्षण एवं संतोषप्रद कार्य किए जाने को लेकर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ,एडीएम सुधांशु शेखर एवं डीसीएलआर सीतू शर्मा को भारत सरकार की ओर से भूमि सम्मान देकर हौसला अफजाई किया गया है । विदित हो कि इसके लिए बिहार के कुल 5 जिलों के जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा बीते मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम आयोजित कर लैंड रिकॉर्ड डिजिटलाइजेशन कार्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया था। इनके अलावा इस दौरान बिहार के नालंदा ,जहानाबाद, लखीसराय ,भोजपुर एवं किशनगंज जिलों के जिलाधिकारी को भी भूमि प्रबंधन एवं प्रशासन के बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है । गौरतलब हो कि हाल के दिनों में जमीन सर्वे ,जमीन के डिजिटल ऑनलाइन रिकार्ड एवं अन्य प्रकार के अभिलेखों का कंप्यूटराइजेशन किया गया था। भूमि संरक्षण के कार्यों में बिहार के 5 जिलों में काफी बेहतर प्रदर्शन किया गया । तत्पश्चात राष्ट्रपति की ओर से उन्हें भूमि सम्मान दिया गया है। बेहतर लैंड डिजिटलाइजेशन रिकॉर्ड किए जाने पर अन्य अधिकारियों को भी सम्मान दिया गया । इस क्रम में लखीसराय के डीएम -एडीएम एवं डीसीएलआर को भूमि सम्मान मिला ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!