Friday, January 10, 2025
Vaishali

विभिन्न मांगों के समर्थन में हम सेकुलर पार्टी ने समाहरणालय पर दिया धरना।

 

लखीसराय । विभिन्न मांगों के समर्थन में हम सेकुलर पार्टी के जिला अध्यक्ष रामविलास मांझी की अगुवाई में सोमवार को दर्जनों कार्यकर्ता एवं समर्थकों की ओर से समाहरणालय पर धरना दिया गया । इस दौरान हम सेकुलर पार्टी के की ओर से भूमिहीनों के बीच 5-5 डिसमिल जमीन का बास गीत पर्चा दिलाने ,भूदान की जमीन पर दखल करवाने ,सभी महादलित टोला में नल जल पानी का व्यवस्था करने ,वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाए जाने ,दलित- महादलित -अति पिछड़ा टोला में सड़क और नल जल योजना का पानी आपूर्ति करने,आहर-पोखर के किनारे बसे गरीबों की झुग्गी झोपड़ियों को चिन्हित करके पक्का मकान दिलाए जाने सहित समुदायिक भवन निर्माण कराया जाना प्रमुख है । धरना के अंत में जिला अध्यक्ष रामविलास मांझी की अगुवाई में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जिला प्रशासन को अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपी। धरना कार्यक्रम के दौरान मनोज भुइंया ,सुरेंद्र मांझी ,संजय मांझी, मनोज मांझी ,चंदन यादव सहित कई महिलाएं मौजूद थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!