Saturday, January 11, 2025
Lakhisarai

विडीयो कैमरा लुटेरे की लगाई गिरफ्तारी की मांग।

 

 

लखीसराय। पुरानी बाजार न्यू प्रतिबिंब स्टूडियो के मालिक मनोज पांडेय ने पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार से मेदनी चौकी थाना कांड संख्या 120 / 23 के अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी किए जाने की गुहार लगाई है। संबंधित मामलों को लेकर बीते दिनों प्रमोद पांडेय के पुत्र मनोज पांडेय के द्वारा स्थानीय मेदनी चौकी थाना में थानाध्यक्ष के समक्ष एक आवेदन देकर इस बाबत में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लूट के शिकार न्यू प्रतिबिंब स्टूडियो के मालिक मनोज पांडेय ने अपने आवेदन में थानाध्यक्ष को सूचित किया है कि बीते 25 जुलाई 2023 को लगभग 8:30 बजे रात्रि एक मोबाइल नंबर से कॉल प्राप्त हुई जिसमें संबंधित स्टूडियो को बर्थडे पार्टी का फोटोग्राफी के लिए अवगिल ढाल गांव बुलाया गया। प्रूफ में आधार कार्ड एवं font-size का फोटो दिया गया था । अगले दिन जब स्टूडियो संचालक के द्वारा अपने स्टाफ के साथ फोटोग्राफी के लिए अवगिल ढाल गांव पहुंचे तो रास्ते में आर्मी का लोगो लगा अपाची बाइक पर तथाकथित सवार दो लोगों के द्वारा पिस्टल दिखाकर उनके वीडियो कैमरा, लाइट, बैटरी मेमोरी कार्ड एवं फ्लैशलाइट सहित सोने का चेन और 52सौ रुपए नगद लूट लिए । संबंधित मामलों को लेकर पीड़ित मनोज पांडेय की ओर से मेदनी चौकी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बावजूद घटना के 3 दिनों बाद इस बाबत में पुलिस प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!