Wednesday, January 8, 2025
Vaishali

लोजपा रामविलास गुट ने की लाठी चार्ज घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग।

लखीसराय । लोजपा रामविलास गुट लेबर सेल अध्यक्ष गौतम कुमार केवट, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार रावत एवं पार्टी के पूर्व अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीते दिनों बिहार प्रदेश भाजपा भाजपा की ओर से आयोजित विधानसभा घेराव एवं प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला एवं लाठीचार्ज किए जाने की घटना की घोर निंदा की है। आगे इन नेताओं ने सरकार से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की भी गुजारिश की है । अपने जारी बयान में लोजपा लेवर सेल के अध्यक्ष गौतम कुमार केवट ने कहा कि प्रजातंत्र में इस तरह की घटनाएं घोर निंदनीय है। ऐसी घटनाओं से लोगों का सरकार के प्रति नकारात्मक भावना उत्पन्न होती है । उन्होंने कहा की सरकार अपनी नौकरशाहों के बदौलत वोट की राजनीति नहीं कर सकती। इसलिए इस प्रकार की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाया जाना अनिवार्य है । इन नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन प्रजातांत्रिक तरीके से मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा कर रहे थे। बावजूद उन पर लाठी चार्ज की घटनाएं अपने आप में निंदनीय है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!