Saturday, December 21, 2024
Lakhisarai

तुष्टीकरण की राजनीति बिहार को कर रहा बर्बाद : नेता प्रतिपक्ष।

लखीसराय। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कि कहा बिहार में मोहर्रम जुलूस के आड़ में जो हिंसा की गई है। उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गया जब लालू प्रसाद यादव जी के आवास पर हथियार लिए हुए ताजिया जुलूस में शामिल लोग सुरक्षित जोन में हथियार लेकर कैसे प्रवेश किया और वहां करतब का प्रदर्शन किए । आखिर बिना अनुमति के सुरक्षित जोन में जुलूस कैसे प्रवेश किया । यह तुष्टीकरण की राजनीति बिहार को बर्बाद कर रही है । सत्ता में बैठे लोग एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए ऐसा तुष्टीकरण कर रहे हैं । मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के लोग 21सदस्यीय दल दौरा करके आया । लेकिन इनको बिहार के हिंसा एक बार देखना चाहिए था। दरभंगा में जो घटना घटी बेगूसराय में घटना घटी पूर्णिया के अंदर घटना घटी है । ऐसे अनेकों घटना विषय की बिहार शर्मसार हो गया । लेकिन इन लोगों को दूसरे जगह हिंसा दिखाई देती है। सिर्फ राजनीति करने के लिए लोग जा रहे हैं। बिहार में सभी कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। नीतीश कुमार धृतराष्ट्र की भूमिका में है । उनको राज धर्म का पालन करना चाहिए और अपने जनता का सुरक्षा करना चाहिए । प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार एवं महामंत्री अमरजीत प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!