मुहर्रम के मद्देनजर टाऊन थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित।
लखीसराय।हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हसन- हुसैन की शहादत के याद के रूप में मनाये जाने वाला त्योहार मुहर्रम को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त एवं चौकस है। इसी क्रम में विधि -व्यवस्था को कायम बनाए रखने के मकसद से लखीसराय नगर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार की देखरेख में शांति समिति की बैठक आहूत की गई! बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष टनटन सिंह, लखीसराय नगर परिषद के उपसभापति शिव शंकर राम, जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सरफराज आलम, समाजसेवी प्रेमसागर चौधरी, गोलू कुमार, इम्तियाज अंसारी, मोo नौशाद उर्फ टिंकू तथा मोo इनाम के अलावा लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के खलीफा एवं सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने लखीसराय नगर वासियों एवं उपस्थित लोगों से अपील की है कि शांति,सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मोहर्रम का त्योहार मनाए। थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि मोहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूस में किसी भी प्रकार का हुड़दंग उत्पन्न करने वाले नारे नहीं लगेंगे। जो भी सामाजिक ताने-बाने को चोटिल करने का कार्य करेगा उसे लखीसराय की पुलिस किसी कीमत पर नहीं बख्शेगी। बैठक में कई गणमान्य लोग मौजूद थे।