ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छ्ता एवं पोषण समिति गठन को लेकर बैठक आयोजित
लखीसराय।राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में गुरुवार को लखीसराय सदर प्रखंड स्थित खगौर ग्राम पंचायत में मुखिया मुखिया नाज़िका खातून की अध्यक्षता मे वृंदावन गांव स्थित वार्ड नंबर 13 के आंगनवाड़ी केंद्र में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छ्ता एवं पोषण समिति गठन को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुखिया के प्रस्ताव पर उपस्थित वार्ड सदस्य एवं पदेन सदस्यों की ओर से ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छ्ता एवं पोषण समिति गठित किए जाने की विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
इसके पूर्व बैठक में गत बैठक की संपुष्टि भी की गई । तत्पश्चात मौजूद आशा ,आंगनबाड़ी सेविका ,स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, एएनएम एवं वार्ड सदस्य की ओर से सर्वसम्मति से राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार संबंधित कमेटी गठित किए जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में पूर्व मुखिया मोहम्मद इरफान, वार्ड सदस्य अजय कुमार यादव, चंदन कुमार, मुरारी राम ,सुरेंद्र मांझी ,एएनएम रंजू सिन्हा, आशा करूणा सिन्हा , आंगनबाड़ी सेविका मधुबाला घोष, रीता कुमारी ,प्रमिला कुमारी ,ममता कुमारी ,रीता कुमारी,पंचायत सचिव भोला भगत , डीईओ रूपम प्रिया सहित संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।