Sunday, December 22, 2024
Lakhisarai

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने की सुप्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में भगवान भोले शंकर का दर्शन

लखीसराय।बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल ने बुधवार को इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम परिसर में भगवान भोले शंकर का दर्शन एवं पूजा अर्चना करने पहुंची। उनके साथ जिला जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल भी थे। शिव का दर्शन एवं पूजन उपरांत माता पार्वती गौरी गणेश एवं कार्तिकेय जी का दर्शन कर मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात इंद्रेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ श्याम सुंदर सिंह ,अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया एवं मनोरंजन कुमार के साथ म्यूजियम में जाकर विभिन्न मूर्तियों को अवलोकन किया तथा इन कलाकृतियों की सराहना की। इस विषय में प्रो मनोरंजन कुमार ने बताया की यहां के विभिन्न ने प्राप्त टुकड़ों में तत्कालीन लिपि में कुछ लिखे हुए हैं । इससे यह साबित होता है इस मंदिर का जीर्णोद्धार आज से 15 हजार वर्ष पूर्व आठवीं शताब्दी में किया गया था । उन्होंने बताया जिस पत्थर से इस मंदिर का निर्माण हुआ था उसी पत्थर से जगन्नाथ पुरी स्थित मंदिर का निर्माण हुआ है । तथा दोनों की कलाकृतियां समान है। डॉ श्याम सुंदर सिंह ने उन्हें बताया कि आज मंदिर का भव्य स्वरूप पिछले 25 वर्षों से निरंतर प्रयास किए जाने का प्रतिफल है। इस मंदिर का निर्माण श्रद्धा एवं सहयोग से पूरा हो पाया है। डा श्याम सुंदर प्रसाद सिंह ने उन्हें बताया कि श्रृंगी ऋषि पर्व जलप्पा स्थान, इंद्रदमनेश्वर महादेव और बाला त्रिपुरसुंदरी महारानी स्थान बडहिया के पौराणिक साक्ष्य के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि कभी ये परिक्षेत्र धार्मिक रुप से बहुत जागृत स्थल था। अतः इसको पर्यटक स्थल घोषित किया जाए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!