कॉपरेटिव बैंक ने चलाया ऋण वसूली पखवाड़ा अभियान
लखीसराय। दी मुंगेर- जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के वरीय प्रबंधक -सह -वसूली एवं जमा वृद्धि पदाधिकारी विपिन कुमार ने अपने तमाम बैंक के सम्मानित खाता धारी ,ऋण धारी एवं सहकारी सोंच के सम्मानित लोगों के नाम पत्र जारी कर बैंक में जमा वृद्धि, ऋण वसूली ,पैक्सों में धान अधिप्राप्ति अधिकार्य में सहयोग करने की अपील की है । अपने जारी पत्र में वरीय प्रबंधक सह वसूली एवं जमा वृद्धि पदाधिकारी विपिन कुमार ने कहा है की सहकारी सोंच के व्यक्ति से बैंकों में जमा बृद्धि की आवश्यकता है। विदित हो संबंधित बैंक के द्वारा छोटे बड़े व्यवसाई ,कृषक ,रिक्शा ,चालक नौकरी ,पेशा सहित तमाम लोगों को अपने व्यवसाय करने में ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गई है । इसके लिए सहकारिता बैंक की ओर से विशेष ऋण वसूली एवं जमावृद्धि अभियान पखवाड़ा चलाया गया है । बैंक प्रबंधन ने मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक से जुड़े सभी खाताधारकों एवं पैक्स अध्यक्षों से सहयोग देने की अपील की है। बावजूद ऋण धारकों द्वारा लंबे समय तक ऋण की राशि चुकता नहीं की गई। वैश्विक मंदी के इस दौर में बैंक प्रबंधन ने विशेष ऋण वसूली एवं जमावृद्धि अभियान चलाया गया है। उन्होंने खाताधारकों,ऋण धारकों एवं सहकारी सोंच रखने वालों से इस अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है। इन कार्यों के मद्देनजर दी मुंगेर -जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के द्वारा विशेष ऋण वसूली अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सहकारिता विभाग, जिला प्रशासन एवं पैक्सों के द्वारा अधिप्राप्ति कार्य में विशेष अभिरुचि ली जा रही है। इस अवसर पर वरीय प्रबंधक ने तमाम खाताधारकों,ऋण धारकों एवं सहकारी सोंच के लोगों से बैंकों की जारी ऋण वसूली पखवाड़ा के अवसर पर अपने अपने कर्ज को बैंकों में जमा करने की गुजारिश की है। विदित हो कि विपिन कुमार बिहार सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक इंप्लाइज फेडरेशन मुंगेर सह प्रांतीय ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष सहित ऑल बिहार कोऑपरेटिव बैंक इम्पलाइज फेडरेशन बिहार प्रोविंशिस बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन जैसे संगठन जुड़े हुए हैं।