Sunday, December 22, 2024
Lakhisarai

जिला वक्फ बोर्ड के नव मनोनीत अध्यक्ष सरफराज आलम का किया भव्य स्वागत।

 

लखीसराय। जिले स्थित चानन प्रखंड के गोडडीह गाँव में जिला वक्फ बोर्ड के नव मनोनीत अध्यक्ष मो० सरफराज आलम का बोर्ड के सदस्य फैयाज़ रहमानी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य तरीके से स्वागत किया। मौके पर नव मनोनीत जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सरफ़राज़ आलम ने कहा कि प्राथमिकता के साथ अतिक्रमित वक्फ संपत्तियों को मुक्त कराकर उसका बेहतर विकास करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। वक्फ अधिनियम व सरकार के गाइडलाइन के आधार पर वक्फ मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। वक्फ के साथ -साथ राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जिला प्रशासन के सहयोग से शत प्रतिशत धरातल पर उतारे जाएंगे। मौके पर जिला वक्फ बोर्ड के कोषाध्यक्ष मोo इंतियाज अंसारी, समाजसेवी मोo इनाम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इसके बाद जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सरफराज आलम में आज बोर्ड के नोडल ऑफिसर व जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी से भी एक औपचारिक मुलाकात कर विभागीय कार्यों पर विचार विमर्श किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!