Wednesday, January 22, 2025
Lakhisarai

साईकिल यात्रा कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष ने दिखाई हरी झंडी।

लखीसराय। देश की सुख , शांति , विकास एवं सामाजिक सद्भाव के उद्देश्य से लखीसराय पंजाबी मुहल्ला से जितेंद्र कुमार की प्रस्तावित तिरूपति बालाजी मंदिर तक साईकिल यात्रा के माध्यम से पूजा अर्चना के लिए गंतव्य कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकिल यात्रा कर रहे जितेंद्र कुमार के अनुसार वे 2012 में वैष्णो देवी,2015 में पशुपति नाथ,2017 में विध्यांचल से मैहर तक लखीसराय से पद यात्रा कर चुके हैं। तत्पश्चात सोमवार को जितेंद्र कुमार तिरूपतिबाला जी मंदिर के लिए साईकिल यात्रा से प्रस्थान किया । हरी झंडी दिखाने के दौरान वार्ड पार्षद गौतम कुमार,पवन कुमार उर्फ राजपाल राऊत सहित श्री काली पूजा समिति के अन्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!