Wednesday, January 22, 2025
Lakhisarai

जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अभिनंदन समारोह आयोजित

लखीसराय। जिला जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह नगर परिषद उपसभापति शिव शंकर राम की अगुवाई में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित इंग्लिश सामुदायिक सह विवाह भवन वार्ड नंबर 2 में बिहार प्रदेश जदयू के महासचिव पवन देव चंद्रवंशी एवं जदयू के प्रदेश राजनीतिक विशेष सलाहकार समिति सदस्य राम कुमार मंडल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । मौके पर जिलाध्यक्ष शिव शंकर राम ने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र की जनविरोधी, किसान, बेरोजगार, युवा ,आरक्षण एवं संविधान विरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ मतदाताओं के घर-घर मुख्यमंत्री की विकास यात्रा का संदेश पहुंचाएगा। इसके अलावा मुंगेर लोकसभा सीट से जद यू राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को भारी मतों से जीत दिलाकर लोकसभा भेजेगी। इसके पूर्व सभी नेताओं ने प्रदेश महासचिव पवनदीप चंद्रवंशी एवं राम कुमार मंडल का फूल माला पहनाकर भव्य तरीके से स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान मुंशीराम ,अशोक कुमार , नंदन प्रसाद, अरविंद राम ,मदन चंद्रवंशी ,जितेंद्र चंद्रवंशी ,रामु पटेल, दीपक कुमार , देवेंद्र चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे। इस दौरान बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के महासचिव एवं पार्टी के राजनीतिक विशेष सलाहकार समिति के सदस्य पवन देव चंद्रवंशी एवं राम कुमार मंडल ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा की महागठबंधन धर्म का पालन करते हुए जनविरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जन-जन में अभियान चलाएं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!