महिला सशक्तिकरण, अधिकार एवं कल्याण विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
लखीसराय।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के तत्वावधान में शनिवार को महिला विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिलाओं के सशक्तिकरण, अधिकार एवं कल्याण विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या सुजाता रानी एवं संचालन जिला विधिक संघ के सचिव सुबोध कुमार ने किया । अपने संबोधन में प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने कहा कि पुत्री के गर्भ में आने से लेकर मृत्यु पर्यंत उसके संरक्षण हेतु कानून बने हुए हैं । वर्तमान परिदृश्य में भ्रूण की लिंग की जांच एवं भ्रूण हत्या पूर्णरूपेण प्रतिबंधित है । आज की महिलाएं सशक्त हुई हैं। उन्हें अपने अधिकारों का ज्ञान है। फिर भी कानूनी जागरूकता की सख्त आवश्यकता है । प्राधिकार के द्वारा समय-समय पर महिलाओं को जागरूक करने वास्ते जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है । जिसका लाभ महिलाओं व बच्चियों को लेना चाहिए। मौके पर श्री कुमार ने विद्यालय की बच्चियों को अपना ऑटोग्राफ भी दिया एवं भविष्य में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया । वरीय अधिवक्ता व प्रखर वक्ता कुमारी बबीता ने कहा कि महिलाएं शुरू से ही सशक्त रहीं हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में लक्ष्मीबाई के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आज चंद्रयान अभियान में महिला वैज्ञानिक का भी योगदान है । प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेष सुधांशु ने कहा कि वैदिक काल से लेकर वर्तमान काल अवधि में महिलाओं ने अपने सशक्तिकरण के लिए काफी उतार-चढ़ाव देखें है । वैदिक काल में महिलाओं को पुरुष से उच्चतर दर्जा प्राप्त था। महिला के बिना एक भी धार्मिक कार्य संपन्न नहीं होता था। महिलाएं विद्वान हुआ करती थीं ।हर क्षेत्र में उनका बोलबाला था। बीच के काल अवधि में उनकी स्थिति परिस्थिति में कमी आई। लेकिन वर्तमान परिदृश्य में महिलाएं फिर से सशक्त हो रही हैं। यह सराहनीय बात है ।सरकार भी महिलाओं के प्रति अधिक जागरूक हुई हैं । उनके अधिकारों को दिलाने हेतु सख्ती से पालन किया जाता है। महिलाओं को जागरुक होने की सख्त आवश्यकता है । इस दौरान भारतीय दंड संहिता की धारा 326a 326b 354 354a 354b 354c 354d 304 ए 376 509 के बारे में विस्तार से बताया गया । जागरूकता शिविर को वरीय अधिवक्ता शिवेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे हैं। उदाहरण स्वरूप वर्तमान में हमारे व्यवहार न्यायालय में जिला जज महिला ही हैं । देश की राष्ट्रपति भी महिला ही हैं । जो यह बताने के लिए काफी है कि मैं आज की महिलाएं किसी से कम नहीं है। जागरूकता शिविर में विद्यालय के अध्यापक रामनिवास वर्मा, अरविंद कुमार भारती ,राम कुमार चौधरी भी उपस्थित थे । प्राधिकार केपीएलवी पंकज भारतीय द्वारा महिलाओं के सम्मान में गायन का प्रस्तुति किया गया । जिसमें हारमोनियम पर संगीत शिक्षक अरविंद कुमार भारती ने साथ दिया । शिविर में पीएलबी चंदन चौरसिया, बटोही यादव ,लोक अदालत कर्मी पवन आर्य ,अमरजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।