सुमन कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित।
लक्खीसराय।सदर अस्पताल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारम्भ सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक भारती, उपाधीक्षक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया । कार्यशाला में सिविल सर्जन सह सचिव के द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित मातृत्व को लेकर मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं की सुनिश्चितता पर केंद्रित है । कार्यक्रम के तहत मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को पहुचाने से इनकार नहीं किया जा सकता है । सभी संस्थागत प्रसव में आने वाली महिलाओं को सम्मानपूर्ण एवं प्राथमिकताओं के सम्मान के साथ जटिलताओं का सुनिश्चित प्रबंधन आदि किया जाना शामिल है।
कार्यशाला डीपीसी में सुनील कुमार शर्मा, एवं नवेद उर रहमान, टीम लीड, केयर इंडिया के द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया । जिसके अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व चार जाँच, प्रसव के उपरांत आशा के द्वारा छ: बार गृह भ्रमण, मुफ्त रेफरल सुबिधा, शत-प्रतिशत मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु का रिपोर्टिंग, किसी भी प्रकार के शिकायत के लिए 104 पर कॉल करना, स्तनपान के लिए शीघ्र शुरुआत और सहायता, प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा प्रसव (दाई/एसबीए सहित), मातृ जटिलताओं की पहचान और प्रबंधन के लिए निःशुल्क और शून्य व्यय पहुंच, मां से बच्चे में एचआईवी, एचबीवी और सिफलिस के संचरण का उन्मूलन, मौजूदा सेवाओं को एकीकृत करना , शिकायत निवारण तंत्र की स्थापना, सामुदायिक सहभागिता एवं प्रचार-प्रसार , सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर आने वाली सभी गर्भवती महिलाएं/नवजात शिशु निःशुल्क सेवाओं के हकदार हैं, गोपनीयता और गरिमा के साथ सम्मानजनक देखभाल, घर से स्वास्थ्य संस्थान तक निःशुल्क परिवहन, बीमार नवजात शिशुओं एवं शिशुओं का प्रबंधन, सुमन चैंपियंस को पुरस्कार, सुरक्षित मातृत्व के लिए परामर्श, स्वास्थ्य सुविधाओं से जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र के बारे में विस्तार से बताया गया ।
कार्यक्रम में डॉ० निवास शर्मा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक , प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, अस्पताल प्रबंधक के साथ समेकित बाल विकास परियोजना , पंचायतीराज, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गण मौजूद थे ।