लखीसराय:भाजपाइयों पर लाठीचार्ज के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष ने दिया समाहरणालय पर धरना।
लखीसराय। बीते दिनों राजधानी पटना में भाजपाइयों पर पुलिस प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज की घटना के खिलाफ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में सोमवार को समाहरणालय के धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया गया। मौके पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा बंदी की। उन्होंने कहा सुबे में लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी। श्री सिन्हा ने कहा सीसीटीवी फुटेज से सभी हस्तिनापुर के गुलामों को चिन्हित किया जा रहा है । सबों को वक्त आने पर सजा मिलेगी । नेता प्रतिपक्ष ने लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए इसे क्रूर हठधर्मिता बताया । उन्होंने राज्य सरकार पर व्यापक अपराध एवं भ्रष्टाचार में लिप्त होने सहित दमनकारी नीति अपनाने अपनाए जाने का भी इल्जाम लगाया । श्री सिन्हा ने कहा की इस सरकार में लोगों को राजनीति से प्रेरित होकर झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है । ऐसे तमाम मामलों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई किया जाना चाहिए। धरना के बाद जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की अगुवाई में एक शिष्टमंडल राज्य पाल के नाम जिलाधिकारी को अपने मांग पत्र सौंपा एवं राज्यपाल से राज्य सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की। धरना कार्यक्रम के दौरान सनोज कुमार ,घनश्याम कुमार मंडल, गौतम कुमार मंडल ,विपिन कुमार सिंह ,अमरजीत प्रजापति ,दिनेश राम चंद्रवंशी ,राजेश कुमार ,सुबोध तांती, राम शोभा सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा समर्थक गण मौजूद थे। विदित हो कि जिला मुख्यालय स्थित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने बीते 13 जुलाई की लाठी चार्ज की घटनाओं एवं कार्यकर्ताओं की बेरहमी से पुलिसिया पिटाई की निंदा की। अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस सरकार में शिक्षकों , छात्रों ,भाजपा कार्यकर्ताओं ,नेताओं पर लगातार ही लाठीचार्ज एवं झूठे मुकदमे में फंसाने का खेल जारी है।