Friday, January 10, 2025
Vaishali

बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में भाजपाइयों ने किया पुतला दहन

 

लखीसराय।जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बीते गुरुवार को राजधानी पटना में हुए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम नया बाजार धर्मशाला से निकलकर सरकार विरोधी मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए शहीद द्वार पर जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। बाद में पुतला दहन किया गया। इस दौरान ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विकास आनंद ने कहा कि पटना में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पीटा गया वह एक अपराधी के तरह व्यवहार किया गया । सुनियोजित तरीके से पुलिस अपराधी के भूमिका में नजर आई । जिसमें जहानाबाद भाजपा के जिला महामंत्री विजय सिंह की मृत्यु पुलिस पिटाई में हुई । इसके पूर्व विजय सिंह के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नया बाजार धर्मशाला में किया गया । सभी भाजपा के नेताओं ने उनके पहले चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दिया और 2 मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया ।कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, जिला के महामंत्री सनोज साव, घनश्याम मंडल, अमरजीत प्रजापति, उपाध्यक्ष गौतम मंडल ,
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकाश आनंद, ललन महतो, विपीन, पृथ्वी राज एवं भाजपा के अनेकों कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!