Sunday, November 24, 2024
Patna

कोटेश्वर नाथ धाम सांसद एवं पूर्व मंत्री ने किया विधिवत उद्घाटन

गया। कोटेश्वर नाथ धाम के प्रांगण में श्रावणी मेला का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज के श्रावणी मेला का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री, गया नगर विधायक माननीय डॉ प्रेम कुमार, गया लोकसभा सांसद विजय मांझी एवम प्रखंड प्रमुख कांति देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत तरीके से किया गया। कोटेश्वर बाबा के गर्भ गृह में डॉ प्रेम कुमार ने विधिवत पूजा कर जल एवम बेलपत्र अर्पण किये।उसके बाद मंदिर कमिटी के कलाकारों द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया है। इस पवित्र कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रेम कुमार ने कहा की सनातन धर्म मानने वालों के लिए सावन का महीना बहुत बड़ा महत्व रखता है यह मास भगवान शिव को समर्पित है भगवान भोले शंकर को सबसे प्रिय मास सावन माह तथा सावन माह की सोमवारी सबसे अधिक प्रिय है इस बार सावन माह 2 महीने का होगा यह संयोग 19 वर्षों बाद आया है। इन 2 महीनों में चारों तरफ शिवमय वातावरण रहेगा तथा भोले बाबा की जयजयकार गूंजेगा। इस दौरान शिवजी का अभिषेक, रुद्राभिषेक और जलाभिषेक होंगे। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई से शुरू होगा और आठवां और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा। उपस्थित लीगों से आग्रह किये की सावन माह में कोई भी एक पौधा हमें जरूर लगाना चाहिए।

 

पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों को बचाने के लिए आवश्यक है क्योंकि भगवान शिव प्रकृति से जुड़े हुए हैं जिनके माथे पर चंद्रमा जटा से गंगा जल गले में सर्प का हार शरीर पर हंसी और बाघ का स्थान सवारी नंदी बैल की और भैरव जी का कुत्ता हाथ में डमरू व त्रिशूल इनके साथ माता पार्वती की शेर की सवारी कृति के जी का मयूर गणेश जी का चूहा इन सभी जीवो को एक साथ रखने की क्षमता अगर कीन्हीं में है तो प्रभु शिवजी में ही संभव है क्योंकि सबको पता है सांप मयूर चूहा बेलसर कुत्ता एक दूसरे के दुश्मन को एक साथ रखना संभव नहीं है। दूसरी और संसार को अमृत देकर स्वयं विषपान करने वाले ब्रह्मांड में अद्वितीय अलौकिक महाकाल केवल यही हैं। हमें इस पवित्र मास में प्रभु शिव से प्रेरणा लेकर प्राणी मात्र के कल्याण के लिए जीना चाहिए यही जीवन की सार्थकता उपयोगिता और व्यवहारिकता है अन्यथा इस पृथ्वी पर अब तक 780 करोड लोग आए और चले भी गए वर्तमान में 800 करोड़ लोग पृथ्वी पर रह रहे हैं पर दुनिया उन्हें ही याद रखती है जो संसार में अच्छे कर्म से लोगों की भाई करते हैं। विधायक डॉ प्रेम कुमार के साथ विजय मांझी एवम कांति देवी ने भी लोगों को सम्बोधित किये हू।

 

इस आयोजन समारोह की अध्यक्षता श्री किशोरी मोहन शर्मा द्वारा किया गया और साथ ही मंच का संचालन श्री अशोक कुमार भाजपा नेता ने किया है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बेलागंज के पूर्व जिला पार्षद मुकेश कुमार अधिवक्ता, भाजपा, गया भाजपा आई टी सेल के जिला अध्यक्ष अमित लोहानी, भाजपा नेता देवानन्द पासवान, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नागेंद्र कुमार, मुखिया मनोज कुमार, भाजपा नेता संजीत कुमार, धीरज रौनीयार बेलागंज भाजपा के पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष दिलीप कुमार, जदयू नेता मोहित त्रिपाठी, मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा सहित कई विशिष्टगण ने संबोधित किये।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!