Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर स्टेशन पर पश्चिम बंगाल से अपहृत लड़का सकुशल बरामद,चकमा देकर ऐसे हुआ चंगुल से फरार…

समस्तीपुर :- पश्चिम बंगाल से अपहृत एक लड़का को समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने सकुशल बरामद कर लिया है। उसने बताया कि वह अपहर्ताओं के चंगुल से भागकर मुजफ्फरपुर स्टेशन से समस्तीपुर वाली गाड़ी पकड़ लिया। इसके बाद समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने लड़का को बरामद कर कोलकाता पुलिस को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ जवान योगेंद्र यादव जो राजनगर मधुबनी के रहने वाले हैं वह वर्तमान में पश्चिम बंगाल के सेबराफुली आरपीएफ पोस्ट में पदस्थापित है। उनके पुत्र प्रिंस कुमार का सोमवार को उतेरपाड़ा, सेक्टर 01 स्थित घर से कोचिंग जाते समय उसका अपहरण कर लिया गया था। साथ ही अपहर्ता एक भान में लेकर उसे फरार हो गया। इस सम्बंध में पश्चिम बंगाल में हुगली जिला के उतेरपाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया। मंगलवार की रात्रि लगभग 22.30 बजे आरपीएफ जवान योगेंद्र यादव द्वारा समस्तीपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर के मोबाइल पर बताया गया की उसके लडके को अपहरणकर्ता सड़क मार्ग से ले जाते समय लाइन होटल पर खाना खाने रूका था।

 

इसी समय उनका लड़का मौका पाकर रस्सी खोल कर गाड़ी से कूद कर भागते हुए मुजफ्फतपुर स्टेशन पहुंचा और समस्तीपुर वाली ट्रेन में चढ़ गया। फिर लड़के ने एक सह यात्री के मोबाइल फोन से अपने पिता को समस्तीपुर पहुंचने की जानकारी दी। इसपर समस्तीपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर द्वारा पहने हुए कपड़े और हुलिया के आधार पर उस लडके को समस्तीपुर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक से बरामद कर उसके पिता को सूचित किया गया।

 

 

फिर उतेरपाड़ थाना के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर सौम्य बरता पाठक के अनुरोध पर बरामद लड़के को उसके चाचा-चाची को सही सलामत सौंप दिया गया। लड़के के परिजनों और उतेरपाड़ थाना प्रभारी ने समस्तीपुर आरपीएफ को धन्यवाद दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!