Jaya Kishori:सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जया किशोरी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं,जानिए 1 प्रोग्राम का कितना चार्ज करती है
Jaya Kishori : कथावाचकों में से एक है जय किशोरी जी, जया किशोरी ने अपनी कथाओं और भजनों के माध्यम से अपनी एक अलग समाज मे पहचान बना ली है। आज यह भारत की मशहूर कथावाचिका हैं। सोशल मीडिया पर भी जय किशोरी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन मोटिवेशनल वीडियो भी अपने अनुयायियों से शेयर करती रहती हैं। जया किशोरी ने अपने आध्यात्म के सफर की शुरुआत मात्र 6 वर्ष की उम्र में ही कर दी थी। लोग जया किशोरी कथाओं, भजनों के साथ ही इनकी निजी जिंदगी के बारे में भी जानने के काफी इच्छुक भी रहते हैं। जानिए जया किशोरी की आय कितनी है…
कितना आय हैं जया किशोरी? कथावाचक जया किशोरी कथाओं, अपने भजनों और मोटिवेशनल स्पीच के जरिए खूब पैसा कमाती हैं। Youtube पर एक चैनल द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार कथावाचक जया किशोरी कथा करने के लिए 9.5 लाख रुपये तक लेती हैं। जया किशोरी इस राशि को 2 बार में लेती हैं। आधी फीस कथा करने से पहले और आधी फीस कथा करने के बाद में लेती हैं। यानी एडवांस बुकिंग कथा के लिए होती है जया किशोरी कमाई का हिसाब-किताब इनके पिता रखते हैं।
जया किशोरी कहां करती हैं निवेश? कथावाचक जया किशोरी कथा-भजन से कमाए गए पैसों का एक बड़ा हिस्सा दान-पुण्य के कर्मो में लगाती हैं। जया किशोरी नारायण सेवा संस्थान से जुड़ी हुई हैं। जहां वो अपनी कमाई का आधा हिस्सा भी दान करती हैं। नारायण सेवा संस्थान गरीब और विकलांग बच्चों की सहायता भी करता है। इसके अलावा कथावाचक जया किशोरी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और वृक्षारोपण जैसे कैंपेन्स में भी अपना योगदान भी देती हैं