Thursday, January 9, 2025
Samastipur

बिहार की राजनीति में छोटे दल व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए करते हैं जोड़-तोड़ की राजनीति;प्रशांत किशोर

समस्तीपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास गुट) नेता चिराग पासवान ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले, जहां उन्होंने अपनी पार्टी को NDA में शामिल कराया। इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि ये घटना कोई नई बात नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान 2014 और 2015 में भाजपा के साथ थे। इन दलों ने साथ में मिलकर चुनाव भी लड़ा। सबके पास ये अवसर है कि वो अपने साथ दूसरे दलों को जोड़ें और बिहार की राजनीति की ये सच्चाई रही है। ये नई घटना नहीं हो रही है। विद ऑल ड्यू रिस्पेक्ट छोटे दल ये देखते हैं कि हमें एक सीट कहां मिल जाएगी कि हमारा व्यक्तिगत स्वार्थ कहां पूरा हो जाएगा?

*चुनावी राजनीति में ये सब होता रहता है, मैं इसे नहीं लेता बहुत गंभीरता से: प्रशांत किशोर*

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर जीतन राम मांझी की पार्टी है, तो वो ये देख रहे हैं कि हमें एक सीट कहां मिल जाएगी। महागठबंधन से मिल जाएगी, तो वह महागठबंधन में रहे। भाजपा से मिल जाएगी, तो भाजपा में चले जाएंगे। यही हाल उपेंद्र कुशवाहा का भी है, जिसने भी उनको दो टिकट दे दिया, वह उसी साइड चले जाएंगे। लोजपा पार्टी भी दो धड़ों में है, कौन रहता है, क्या होता है ये उनका इंटर्नल मैटर है और राजनीति में सामान्य बात है। लोकतंत्र में, चुनावी राजनीति में ये सब होते रहता है, इसे बहुत ज्यादा गंभीरता से मैं नहीं लेता हूं। बता दें कि प्रशांत किशोर इन दनों समस्तीपुर में हैं। वे 242 दिनों से पदयात्रा कर रहे हैं। मंगलवार को वे विभूतिपुर प्रखंड में थे। जहां 4 गांव तरुणियां, मोहम्मदपुर सकड़ा, मुस्तफापुर, टभका में पदयात्रा कर ग्रामीणों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!