न तो मैं जासूस हूं और न ऐसा कोई मकसद है”पाकिस्तान से आई सीमा बोली- मुझे भारतीय महिला की तरह अपनाएं
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का कहना है कि न तो वह कोई जासूस है और न ही उसका कोई ऐसा मकसद है। वह भारत के सचिन मीणा से प्रेम करती है और अब वह हमेशा के लिए पाकिस्तान को छोड़ दिया है। उसने भारत को अपना देश मान लिया है और सचिन का परिवार उनका अपना परिवार है। अब वह यहां से कहीं नहीं जाएगी। आने का तरीका गलत था, उसकी सजा के लिए जेल जाने को तैयार हूं।
सीमा ने कहा- सोच गलत होती तो बच्चों को लेकर कभी नहीं आती
इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में सीमा ने कहा कि उस पर जासूस होने का शक करना गलत है। यदि वह जासूस होती तो अकेले भारत आती, चार छोटे बच्चों को लेकर यहां नहीं आती। सीमा ने कहा , “सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। मैं मुश्किल से अंग्रेजी के कुछ शब्दों का इस्तेमाल कर सकती हूं और कंप्यूटर चलाना भी मुझे नहीं आता।”
सनी देओल की ‘गदर’ फिल्म बहुत पसंद है
उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाज को अपना लिया है। और उस पर इस तरह का शक करना है उचित नहीं है। अब वह भारतीय नागरिक बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि वह भारत की संस्कृति को पसंद करती हैं और लोगों से चाहती हैं कि वे उन्हें भारतीय महिला के तौर पर अपनाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह का कोई भय नहीं है। सीमा ने सनी देओल और अमीषा पटेल की हिंदी फिल्म गदर को भी देखा है। उन्होंने कहा कि वह उन्हें बहुत पसंद है। उनके पति सचिन को भिंडी छोड़कर सब कुछ खाना पसंद है। भिंडी से एलर्जी है।
सीमा को चार जुलाई को अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह 2019 में ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से संपर्क में आई थी और उनसे प्यार करने लगी थी।
वह भारत आने के लिए नेपाल का वीजा लिया था और शारजाह होते हुए नेपाल पहुंची थी। इस दौरान वह पहली बार सचिन से आमने-सामने काठमांडू में मिली थी। वहां वे दोनों लोग एक होटल में सात दिन तक थे। इसके बाद सीमा पाकिस्तान लौट गई और दोबारा चारों बच्चों के साथ नेपाल होते हुए भारत आईं।