Monday, October 21, 2024
Vaishali

लव जिहाद के नाम पर हिंदू बेटियों का होता है शोषण: डॉ मुक्ता

गया।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की राष्ट्रीय मंत्री माला बहन एवं राष्ट्रीय महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ मुक्ता मकानी ने पटना में राष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद अपने एकदिवसीय दौरे के क्रम में गया पहुंची। राष्ट्रीय महिला परिषद के जिला अध्यक्ष मधु शर्मा एवं जिला मंत्री नीलम मिश्रा के नेतृत्व में सभी आगत अतिथियों का आगवानी कर भव्य स्वागत किया गया है। इसके बाद उन्होंने विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु चरण का दर्शन पूजन कर मंदिर के इतिहास एवं स्थापत्य कला के बारे में जानकारी ली गई है। शक्तिपीठ मंगलागौरी में माता मंगला की विशेष पूजा अर्चना की। वे सीता कुंड का परिभ्रमण कर माता सीता के आगमन से जुड़ी घटना से अवगत हुई। कई जगहों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वे अपने महिला परिषद के पदाधिकारियों के आवास पर जाकर मुलाकात भी की जहां, उनका आरती मंगल एवं तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।

 

 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलीपुर स्थित आवासीय गोल्ड स्टार एकैडमी में स्कूली छात्राओं को अपने हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर देते हुए डॉ मुक्ता मकानी ने कहा कि लड़कियों एवं महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त और मजबूत बनना होगा।आए दिन लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही है। लव जिहाद के नाम पर हिंदू बेटियों का शोषण होता है।उन्होंने लव जिहाद से बचने के लिए लड़कियों को सतर्क रहने की सलाह दी। राष्ट्र एवं समाज के विकास में महिलाओं की महती भूमिका को इनकार नहीं किया जा सकता है। देश हित में इनकी भूमिका सर्वोपरि है। स्कूल परिसर में राष्ट्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया।देर शाम नवागढ़ी स्थित संत पैट्रिक स्कूल में उनके सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जहां अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर ओजस्विनी की जिला अध्यक्ष डॉ (प्रो) कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, किरण सिंह,उपाध्यक्ष सरिता सिंह, ममता गिरी,मीरा सिंह, ललिता देवी,अमीषा भारती, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के दक्षिण बिहार के प्रांत महामंत्री शशिकांत मिश्रा, कार्याध्यक्ष मुक्तामणि,महामंत्री राम कुमार बारिक, हिंदू हेल्पलाइन के विशाल बारिक, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष रतन लाल गायव एवं सौरभ कुमार सहित कई लोगों की उपस्थिति रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!