Friday, January 10, 2025
Vaishali

मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एवं एस एसपी वरिष्ठ अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

 

गया।मोहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित अन्य दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आज संध्या में समाहरणालय- केदारनाथ मार्केट -जीबी रोड- आजाद पार्क- पंचायती अखाड़ा- कर्बला-बागेश्वरी होते हुए विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पैदल फ्लैग मार्च किया गया है।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी स्थलों पर लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसके साथ ही गया शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि आम नागरिकों में सुरक्षा का भावना को बढ़ाना और साथ में जो असामाजिक तत्व जो रहते हैं, जो गड़बड़ी करने की मंशा रखते हैं। उनको एक तरह से कड़ी चेतावनी मिलती है कि वह पूरी सतर्क हो जाएं। पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से तैयार है। कोई भी गड़बड़ी करने की मंशा रखेंगे तो उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने गया जिला वासियों से अपील किया है कि मुहर्रम पर्व को पूरी शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराएं, यही शुभकामनाएं हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!