बारिश के कारण सरयुग जमुना एक्सप्रेस ट्रेन सहित ये एक्सप्रेस ट्रेने हुई रद,टिकट काउंटर से वापस ले सकते हैं पैसा
समस्तीपुर ।उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश को देखते हुए रेलवे समस्तीपुर रेलवे मंडल के जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली 14649 सरयुग जमुना एक्सप्रेस को 16 जुलाई रद्द कर दिया है। बताया गया है कि यह ट्रेन शुक्रवार को अमृतसर से नहीं खुली है। जिस कारण 16 जुलाई को इस ट्रेन का परिचालन जसनगर से नहीं होगा। इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्री अपना पूरा पैसा रिजर्वेशन काउंटर से वापस ले सकते हैं।
क्या बोले DRM
समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि उत्तर भारत में हो रही लगातार भारी बारिश को देखते हुए मुख्यालय ने अम़तसर न्यू तिनसुकिया,हावड़ा जम्मूतवी हिमरिरी एक्सप्रेस को शुक्रवार को नहीं चलाया। इसके साथ अमृतसर- जयनगर के बीच चलने वाली सरयुगजमुना एक्सप्रेस का भी आज अमृतसर से परिचालन नहीं हुआ है। जिस कारण इस ट्रेन रैक 15 को नहीं आएगी। फलस्वरूप 16 जुलाई को इसका परिचालन नहीं होगा। यात्रियों की परेशानी के लिए खेद है।
टिकट काउंटर से वापस ले सकेंगे पैसा
16 जुलाई को सरयुगजमुना एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराने वाले यात्री ट्रेन रद्द होने की स्थिति में रेलवे के टिकट काउंटर से अपना टिकट रद्द कराकर पूरा पैसा वापस ले सकेंगे। इसके लिए मंडल के सभी रिजर्वेशन केंद्र को निर्देश जारी किया जा चुका है।