Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर के मोहनपुर रोड में खुला जिला का पहला पीवीआर सिनेमा

समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड में जिला का पहला पीवीआर सिनेमा हॉल खोला गया है। इसका ट्रायल शो रविवार को किया गया। इसकी विधिवत शुरूआत 26 जुलाई को की जाएगी। इसको लेकर पीवीआर के प्रोपराइटर मनीष अग्रवाल व रजनीश अग्रवाल ने बताया कि पटना सहित सभी बड़े शहरों में लोगों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहने वाला पीवीआर को यहां लोगों की मांग पर ही खोला गया है। विनस वन के मुक्ता सिनेमा के तहत यहां थ्री डी मोशन में तीन हॉल बनाए गए हैं।

पहले दिन गदर व सत्य प्रेम की कथा चलाई गई। इसमें हॉलीवुड व बॉलीवुड को प्राथमिकता दी जाएगी। इसको लेकर सुनील अग्रवाल व भोला अग्रवाल ने बताया कि विधायक व डिप्टी मेयर, गायिका स्नेहा उपाध्याय सहित शहर के गणमान्य लोगों ने इसकी काफी सराहना की है। वहीं इनके लिए हॉल के नीचे फूड कोर्ट खोला गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!