Thursday, January 9, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय बाजार समिति में न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर बि.एफ.सी संघ के श्रमिकों ने किया प्रदर्शन।

दलसिंहसराय।राज्य खाद्य निगम बि.एफ.सी संघ के श्रमिकों द्वारा बुधवार को बाजार समिति में न्यूनतम मजदूरी को लेकर धरना प्रदर्शन व हड़ताल किया गया.संघ के जिला प्रतिनिधि सरोज पासवान, उदय नारायण राय ने बताया कि बि. एफ.सी संघ के आवाह्न पर आज से गोदाम में हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

न्यूनतम मजदूरी ठीकेदार के द्वारा नही दिया जा रहा है. पिछले पाँच महीने से बकाया राशि का भी भुगतान अभी तक नही किया गया है. बेगारी पर हमलोग अभी काम करने पर मजबूर हैं. अभी 3 रुपये 25 पैसा प्रति गेंहू ,चावल के बोरे पर हमलोगों को दिया जा रहा है.जबकि बिहार सरकार द्वारा 9 रुपये 10 पैसा देने की बात कही जाती है।

आज से हमलोग धरना प्रदर्शन पर बैठे है.हमलोगों की मांग है कि बैंक खाते के माध्यम से हमलोगों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द करे.जो मजदूरी सरकार के द्वारा तय है उसे दिया जाए. नही तो यह हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.मौके पर संघ के ददन पासवान,सरोज पासवान,विकास पासवान, नवीन कुमार, मनीष कुमार, रिंकू साह,उदय नारायण राय,चन्दन कुमार,राजू पासवान,अशोक साह,इंद्रजीत पासवान, सोनू कुमार सहित दर्जनों श्रमिक मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!