Wednesday, January 22, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय का बेटा प्रशांत एंव संजीव ने किया नेट क्वालिफाइड, लोगों ने दिया बधाई

दलसिंहसराय। शहर के मारवाड़ी धर्मशाला रोड निवासी मनोज ठाकुर के पुत्र प्रशांत कुमार ने जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा लगातार तीसरी बार उत्तीर्ण कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

उन्होंने इतिहास विषय के लिए परीक्षा में शामिल होकर पहले पत्र में 86.31 परसेंटाइल एवं द्वितीय पत्र में 98.37 परसेंटाइल प्राप्त करते हुए टोटल 97.8427089 परसेंटाइल अर्जित किया। इससे पूर्व प्रशांत ने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2021 एवं जून 2022 मर्ज सायकल की परीक्षा 95.9138503 परसेंटाइल से एवं दिसंबर 2022 की परीक्षा में 98.1622128 परसेंटाइल के साथ पास कर चुके हैं।

प्रशांत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दलसिंहसराय में ही प्राप्त की है। वहीं उन्होंने इतिहास विषय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा स्थानीय आर बी कॉलेज से प्राप्त की और वर्तमान में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा से पीएचडी की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
वही प्रखण्ड के बम्बईया हरलाल निवासी पिंटू कुमारी एवं विजय कुमार झा के पुत्र संजीव सुमन ने भी सामाजिक कार्य विषय में 192 अंक प्राप्त कर उत्तीर्णता प्राप्त की है। संजीव ने प्रारंभिक शिक्षा जेएनवी, बिरौली से एवं स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से किया।

वहीं राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय से वर्तमान में स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं। इन सभी ने परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्रता प्राप्त किया। इनकी सफलता पर जहाँ माता पिता ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीं शिक्षक संजीव कुमार संजू, प्रोफेसर संजय झा, डॉ. विवेक दत्त, राजा कुमार, सतीश कुमार, संजीत कश्यप, श्रवण राज सहित शहरवासियों एवं निकटतम मित्रों ने उन्हें बधाई दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!