Sunday, December 22, 2024
EducationSamastipur

दलसिंहसराय की बेटी दीक्षिता ने पहले प्रयास में ही किया नेट क्वालिफाई,लोगो ने दिया बधाई

दलसिंहसराय शहर के भगवानपुर चकशेखु निवासी मंजू चौधरी एवं राम कुमार चौधरी की पुत्री दीक्षिता कुमारी उर्फ शेफाली ने जेआरएफ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षा 96.7995631 के परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण किया।

शेफाली को इतिहास विषय के लिए प्रथम पत्र में 81.33 एवं द्वितीय पत्र में 97.94 परसेंटाइल प्राप्त किया। शेफाली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद दसवीं तक की शिक्षा स्थानीय छत्रधारी इंटर स्कूल से एवं स्नातकोत्तर तक की शिक्षा आर बी कॉलेज दलसिंहसराय से प्राप्त की। वहीं नेट की परीक्षा के लिए तैयारी प्रशांत कुमार के मार्गदर्शन में की।

शेफाली को मिले इस सफलता पर जहाँ उनके माता पिता ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीं शिक्षक संजीव कुमार संजू, प्रोफेसर संजय झा, डॉ. विवेक दत्त, प्रशांत कुमार, राजा कुमार, सतीश कुमार सहित शहरवासियों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!