Friday, January 10, 2025
sportsSamastipur

दलसिंहसराय;राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन विजय,विपल सुभाषी,मो.तफशीर 6 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने

दलसिंहसराय शहर में चल रहा यशवंत कुमार चौधरी स्मृति बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन छठे चक्र में पटना के तकशीर आलम ने मिर्तुंजय कुमार भागलपुर को काफी रोचक मुकाबले में अंततः मात दिया.जबकि महिला सनसनी मरियम फ़ातिमा मुज़्ज़फ़रपुर को पटना के विजय कुमार से हार का सामना करना पड़ा.सुधीर कुमार सिन्हा,विवेक शर्मा एवं हिमांशु हर्ष ने अपनी – अपनी बाजी आसानी से जीतकर प्रतियोगिता में बने हुए है।

ऊपर के नौ बोर्डो में चार खिलाड़ीयों ने अपने अपने अंक बाँटे.छः चक्र की समाप्ति के बाद विजय कुमार,विपल सुभाषी,मो.तफशीर आलम 6 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने हुए हैं.सातवें चक्र के प्रथम विसात से लेकर पांचवे विसात तक विपल ,विजय, तफशीर,श्रीवास्ताव,सुधीर सिन्हा,राम चरण,राहुल कुमार,प्रशांत कुमार सिन्हा अपनी अपनी बाजी ड्रा खेली.मुज़्ज़फ़रपुर के राज आर्यन को मिर्तुंजय कुमार भागलपुर से हार का सामना पड़ा।

विशाल शर्मा एवं मरियम फ़ातिमा ने अपनी बाजी अपने प्रतिद्वंद्वीयो के भूल के कारण जीती.समाचार लिखें जाने तक आठवें चक्र की बाजी खेली जा रही थीं. निर्णायकों के अनुसार आज अंतिम चक्र का मैच सुबह नौ बजे से खेला जाएगा.आयोजन सचिव नवाब आबिद जिलानी और अंकित कुमार चौधरी के अनुसार पारितोषिक वितरण समारोह आज किया जाएगा।

मौके पर आर्बिटर नंद किशोर श्रीवास्ताव एवं एस. एन.इकबाल, आंनद कुमार झा,जयंत कुमार चौधरी, मो.साहब, देवेश मोनी,पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!