Friday, January 10, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai news;पंखे के प्लग में आरही विधुत प्रवाह की चपेट में आई विवाहिता,हुई मौत

Dalsinghsarai news;दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रसीदपुर में बीती रात्र पंखा का प्लग लगाने गई एक विवाहिता की मौत हो गई.मृतका की पहचान रसीदपुर वार्ड 5 निवासी पंकज कुमार पंडित की पत्नी हीरा कुमारी(27) के रूप में हुई है.परिजनों ने बताया कि रात्रि में गर्मी के कारण महिला स्टैंड फैन का प्लग लगाने बिजली बोर्ड के पास गई थी.तभी स्विच में विधुत प्रवाह होने लगा।

घर में महिला का दो छोटा बच्चा था.पति बाहर रह कर मजदूरी करता था.जब तक दोनों बच्चा हल्ला गुल्ला करता तबतक महिला विधुत प्रवाह के चपेट में आने की वजह से मौत हो चुकी थी.सुबह लोगो ने मृतका के स्वजनों को सूचना देकर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दिया.वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया

इसे लेकर मृतका के पिता विभूतिपुर खडियाही निवासी नरेश पंडित ने दलसिंहसराय थाना में आवेदन देते हुए बताया की मेरी बेटी को करेंट लगने से मौत हो गई है.इसमें कोई दोषी नही है.थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि करेंट से महिला की मौत हुई थी.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!