Thursday, January 16, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:नगर परिषद के प्रत्येक वार्डो में पिआऊ निर्माण को लेकर दो करोड़ 7 लाख रुपए की अतरिक्त स्वीकृति

दलसिंहसराय। नगर परिषद की सामान्य बैठक मंगलवार को परिषद के प्रशानिक भवन के सभागार में सभापति आभा सुरेका की अध्यक्षता में हुई.जिसमें गत सामान्य बैठक एवं सशक्त स्थाई समिति की बैठकों की संपुष्टि की गई.वही बैठक में शहरी विकास को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में सड़क और नाला निर्माण को लेकर 5 करोड़ रुपए से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.
इसके साथ ही विस्तारित क्षेत्रों सहित पुराने वार्डो में नल जल योजना को दुरुस्त करने एवं नए सिरे से नल जल योजना तहत जलापूर्ति को लेकर 4 करोड़ की राशि वव्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई.
जिसमे प्रत्येक वार्डो में पिआऊ निर्माण को लेकर दो करोड़ 7 लाख रुपए की अतरिक्त स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही प्रत्येक वार्ड में सड़क नाला निर्माण को लेकर 4 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है.नगर परिषद क्षेत्र के विस्तारित क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था को लेकर स्ट्रीट लाइट लगाने का स्वीकृत प्रदान की गई है।
बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों ने अपने अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था,जल निकासी की व्यवस्था,आवास योजना,पेंशन योजना सहित अन्य मुद्दों को उठाया. जिससे कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास से समय से पूरा करने की बात बताई.वही सफाई के संवेदक और सफाई जमादार को अवश्य दिशा निर्देश दिए.।
वही बैठक में नगर परिषद शिक्षा समिति और लेखा समिति का गठन किया गया.शिक्षा समिति में सभा पति को अध्यक्ष के साथ वार्ड पार्षद को सुशील सुरेखा को सचिव चुना गया.
बैठक में उप सभापति सुजाता चौधरी,नगर प्रंधक विनय कुमार, सहायक अभियंता दीपक कुमार,कनीय अभियंता पीयूष कुमार,विकास पार्सरथी के साथ वार्ड पार्षद देव भूषण चौधरी, सुशील सूरेका,अरुण गुप्ता,पंकज कुमार,वीरेंद्र झा,मो.शीलू  सहित अन्य पार्षद मौजूद थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!