Sunday, February 23, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai;मोख्तियारपुर सलखन्नी मे में संदिग्ध स्थिति में पेठिया पर मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

Dalsinghsarai;दलसिंहसराय। थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के एक खेत में रविवार को संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत हो गई है । मृतक की पहचान चकबहाऊदीन पंचायत के सिजौली गांव निवासी स्व रामचंद्र महतो के पुत्र मुकेश कुमार महतो(26) के रूप में की गई है । बताया जाता है कि मोख्तियारपुर गांव के वार्ड संख्या 18 में सड़क के किनारे एक खेत में एक व्यक्ति का शव देखकर लोगो ने स्थानीय ग्रामीणों को सूचना देते हुए पुलिस को सूचना दिया । शव मिलने की सूचना पर जुटे आसपास के लोगो ने उसकी पहचान मुकेश महतो के रूप में किया । जिसके बाद घटना की सूचना मृतक के स्वजनो को लोगो ने दिया ।

शव के पास मिले प्लास्टिक की सिंगल यूज ग्लास को देखकर लोगो ने शराब पीने दौरान मौत होने की आशंका जताया है। हालाकि जांच को लेकर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने ठनका गिरने से युवक की मौत होने की संभाना जाता रहे थे । अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि शव को छूने पर शरीर का ऊपरी हिस्सा हट रहा है । जिससे प्रथम दृष्टि तो ठनका की चपेट में आने से ही मौत प्रतीत हो रही है ।

शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की मौत कैसे हुई है । इधर घटना की सूचना के बाद मृतक की पत्नी संगीता देवी का रो रो कर बुरा हाल था । ग्रामीणों ने बताया की मुकेश को तीन छोटे छोटे बच्चे भी है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!