दलसिंहसराय;NCC शिविर के चौथे दिन बाढ़ एवं भूकंप में लोगों को बचाने एवं सुरक्षित निकालने का दिया गया प्रशिक्षण
दलसिंहसराय।स्थानीय आर. बी.कॉलेज के परिसर में 12 बिहार बट्टालियन एन सी सी समस्तीपुर के द्वारा चल रहे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -4 के तीसरे दिन शारीरिक प्रशिक्षण एवं ड्रिल प्रशिक्षण के अतिरिक्त अग्निशामक दलसिंहसराय के द्वारा आग लगने पर बचाव के तरीके तथा सुरक्षा का प्रशिक्षण,युद्ध कला का प्रशिक्षण तथा फायरिंग का प्रशिक्षण बटालियन की जेसीओ, एनसीओ एवं पीआई स्टाफ द्वारा दिया गया।
स्थानीय योग गुरु चंद्रमणि के द्वारा सर्वप्रथम योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण कैडेटों को दिया गया.इसके बाद ड्रिल प्रशिक्षण एवं क्षेत्रकला का प्रशिक्षण दिया गया.साथ ही साथ एस डी आर एफ (राज्य आपदा प्रबंधन बल) पटना के द्वारा कैडेटों को बाढ़ एवं भूकंप में लोगों को बचाने एवं सुरक्षित निकालने का प्रशिक्षण दिया गया.इन सभी प्रशिक्षण में समस्तीपुर जिले के आए हुए सभी कैडेटों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान एन सी सी समस्तीपुर के समादेशी पदाधिकारी सह कैंप कमांडेंट कर्नल रविंद्र रावत,डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट धीरज कुमार पाण्डेय एवं 12 बिहार बट्टालियन के ए एन ओ लेफ्टिनेंट राहुल मनहर,सेकेंड आफिसर अनूप कुमार,सेकेंड आफिसर विष्णु पिर्या,जी सी आई सुषमा कुमारी,एस एम कृष्ण बहादुर थापा,संजीव कुमार सहित सभी जे सी ओ,एन सी ओ तथा पी आई स्टाफ मौजूद थे.