Dalsinghsarai:आर एल महतो कॉलेज में बीएड का नया सत्र प्रारंभ,मिस फ्रेशर लाली कुमारी बनी
Dalsinghsarai :दलसिंहसराय। स्थानीय आर एल महतो इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के बीएड सत्र- 2023-25 का सत्रारम्भ समारोह पूर्वक किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इससे पूर्व इस सत्र में नामांकित सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत पुष्पवर्षा एवं गुलाब का फूल देकर किया गया। वहीं निहारिका, पल्लवी प्रिया, अनामिका एवं सुप्रिया ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।
स्वागत भाषण प्राध्यापक निधि नंदा एवं हसन रजा अंसारी के द्वारा किया गया। बी एड पाठ्यक्रम की जानकारी प्राध्यापक सत्यम द्वारा दी गयी। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने समारोह को सम्बोधित करते हुए नामांकित प्रशिक्षुओं को बीएड की शिक्षा गंभीरता एवं सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अध्यापक छात्रों को अंधकार से प्रकाश की ओर एवं बुराई से अच्छाई की ओर ले जाता है। साथ ही सभ्यता के दीपक को हमेशा प्रज्वलित रखता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने महाविद्यालय के नियमों से अवगत कराया।
वहीं बीएड कोर्स की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कोर्स के द्वारा आत्मनिर्भर बन सकते हैं व अपने परिवार एवं समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं। इस क्रम में कॉलेज के सभी प्राध्यापक एवं प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वाधिक सही जवाब देने वालों में मिस्टर फ्रेशर सौरभ कुमार एवं मिस फ्रेशर लाली कुमारी घोषित किये गए। जिन्हें मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं के द्वारा इस अवसर पर शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमें विक्रम झा, जया, श्वेता राज, निहारिका, आरती ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं सीनियर प्रशिक्षु छात्र गुरुदेव कुमार पटेल एवं छात्रा पल्लवी प्रियदर्शिनी ने अपना अनुभव सुनाया।
मंच संचालन प्राध्यापक निर्मल कुमार चंचल एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार गिरी ने किया। कार्यक्रम में केशव कुमार चौधरी, उमाशंकर चंदन, सत्यम, चंदा कुमारी, सविता कुमारी, मुकेश कुमार राय, रूपम कुमारी, अनिल कुमार प्रभात, सर्वेश सुमन, पल्लव कुमार पारस, दिनेश मिश्रा, आशा कुमारी, जाबिर हुसैन, अजय शर्मा, रूपक कौशल, रश्मि रोजी, संतोष कुमार सहित सभी शिक्षक, कर्मी एवं प्रशिक्षु छात्र छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे।