Monday, February 10, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai;रामपुर जलालपुर में मंत्री नित्यानंद राय का लोक संवाद का आयोजन,PM Modi के कार्य का किया चर्चा

Dalsinghsarai : दलसिंहसरायप्रखण्ड के रामपुर जलालपुर पहुँचे उजियारपुर के सांसद सह गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का लोक संवाद का आयोजन किया गया.सांसद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गये कार्यो का लेखा जोखा रामपुर जलालपुर के जनता को बताया।

इस दौरान सांसद को पूर्व मुखिया सुमित भूषण चौधरी,सांसद प्रतिनिधि ओर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह को आयुष कुमार,ज़िलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को फुलकान्त चौधरी,अमित अभिषेक को स्मृति नारायण चौधरी,विभूतिपुर प्रखंड प्रमुख पति अरविंद कुशवाहा को इन्द्रकांत झा,भाजपा नेता अनिल सिंह को अनिल कुमार चौधरी ने मिथिला परंपरा से सम्मानित किया।

साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव मे पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए वर्तमान सांसद को जिताने का संकल्प लिया.श्री राय ने अपने सम्बोधन में अपने क्षेत्र में सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा,जलापूर्ति के क्षेत्र में किये गए कार्यो का विस्तार से प्रकाश डाला.मौके पर ओम प्रकाश,प्रशांत चौधरी,धर्मेंद्र चौधरी,मुकेश चौधरी,मुरारी चौधरी,अमित भूषण चौधरी,बैधनाथ चौधरी,विकास चौधरी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!