Friday, January 10, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai News;खेलते-खेलते तालाब में गिरी दो साल की मासूम, परिजनों के खोजबीन के बाद मिली लाश

Dalsinghsarai News; विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के चतरा मुसहरी में एक हादसे ने ग्राम वासियों को सदमे में डाल दिया है। जहां महज 2 साल की बच्ची की नहली पोखर में डूबने से मौत हो गई। मासूम बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी और खेलते-खेलते वह पोखर में लुढ़क गई।

जिसका ध्यान घर में किसी को नहीं रहा। डूबने से बच्ची ने दम तोड़ दिया।इस दौरान परिवार के सभी लोग अपने अपने काम में लगे हुए थे। बच्ची को नहीं देखने पर परिवार के लोग बच्ची को ढूंढते हुए तालाब के नीचे पहुंचे तो वह पोखर के पानी में पड़ी मिली।

खेल-खेल में तालाब में गिरी बच्ची

मृतिका बच्ची चतरा मुसहरी निवासी गौतम सदा की 2 वर्षीय बेटी गौरी कुमारी बताई गई हैं। मासूम की मौत के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद जब सूचना पुलिस थाना को दी गई, पुलिस मौक पर पहुंच बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

पोस्टमॉर्टम के बाद जब मासूम का शव वापस लाया गया तो भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सब बच्ची की स्थिति जानना चाहते थे और घर पहुंच कर दुख व्यक्त करने लगे। इस घटना के चलते आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!