Monday, January 6, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai News; SBI की छत से गिरा प्लास्टर:ड्यूटी में तैनात गार्ड जख्मी,मची भगदड़

Dalsinghsarai News,दलसिंहसराय के विद्यापति नगर प्रखंड स्थित SBI बैंक की छत से अचानक प्लास्टर गिर गया। इसके चपेट में आने से बैंक में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान घायल हो गया। बता दे कि घटना के समय बैंक में काफी भीड़ थी। हालांकि गार्ड के अलावा कोई हताहत नहीं हुआ। घटना गुरूवार दोपहर की है, घटना के बाद बैंक में भगदड़ मच गई। जख्मी होमगार्ड के जवान को बैंक में मौजूद कर्मियों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उन्हें वापस बैंक भेज दिया गया। अचानक छत से गिरे प्लास्टर को देख बैंक में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

क्या बोले मैनेजर

बैंक के शाखा प्रबंधक रितेश शिवम ने बताया कि बैंक किराए के भवन में संचालित है। काफी दिनों से बैंक की छत कमजोर स्थिति में थी इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी, क्योंकि छत के नीचे कार्ड बोर्ड से सीलिंग किया हुआ था। अन्य कर्मियों के द्वारा पता चला कि इसकी जानकारी पूर्व शाखा प्रबंधक द्वारा भवन स्वामी को कई बार दी गई थी, लेकिन इस पर भवन स्वामी ने कोई ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा। इसके चलते बैंक में गुरुवार को ये हादसा हुआ है। वहीं घटना बाद से बैंक में लेनदेन कार्य को बंद कर दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!