Wednesday, January 8, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

Dalsinghsarai News:बंगरा मे दलसिंहसराय के युवक की गोली मारकर हत्या,ससुराल में बनवा रहा था घर

Dalsinghsarai News:समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसिया पावर हाउस के समीप का है. सोमवार (10 जुलाई) को बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर निवासी सुजीत कुमार चौधरी के रूप में की गई है.

मजदूरों के साथ भी बदमाशों ने की मारपीट

 

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक सुजीत कुमार चौधरी मणिपुर के इंफाल में फेरी का काम करता था. इन दिनों वह अपने ससुराल सिरसिया में जमीन खरीदकर घर बनवा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. इतना ही नहीं बल्कि घर के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल

इधर घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. ससुराल वालों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जाएगी. घटना की सूचना के बाद सदर डीएसपी  संजय कुमार पांडेय दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद प्राथमिक पूछताछ की.

जल्द होगी हत्या करने वालों की गिरफ्तारी

इस पूरे मामले में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के खुलासे को लेकर पुलिस टीम को एक्टिव कर दिया गया है. पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है. इस घटना में जो भी अपराधी संलिप्त होगा उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!